सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Other Sports News, Olympics news, Rio Olympics, opening ceremony
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (19:55 IST)

तड़के साढ़े चार बजे होगा ओलंपिक का आगाज

तड़के साढ़े चार बजे होगा ओलंपिक का आगाज - Other Sports News, Olympics news, Rio Olympics,  opening ceremony
रियो डी जेनेरियो। 31वें ओलंपिक खेलों का आगाज शुक्रवार को रात 8.30 बजे हो जाएगा लेकिन ब्राजील के समय से 8 घंटे आगे रहने की वजह से भारत में यह प्रसारण शनिवार तड़के साढ़े चार बजे देखा जा सकेगा। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रात 12 बजे बाद से ही शनिवार शुरू हो जाएगा। 
ओलंपिक का लाइव प्रसारण देखने वाले खेलप्रेमी जब भव्य मार्चपास्ट देखेंगे तो उन्हें 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भारतीय दल की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। भारतीय दल के ध्वजवाहक बिंद्रा रियो में अपना पांचवां और आखिरी ओलंपिक खेलने उतरेंगे। 
 
मार्चपास्ट में  भारतीय हॉकी टीम हिस्सा नहीं लेगी। टीम के कप्तान श्रीजेश ने कहा कि हमारा परसों सुबह मैच है, लिहाजा खिलाड़ी मार्चपास की थकान से दूर रहना चाहते हैं। इसी तरह तीरंदाजी टीम भी मार्चपास्ट में नजर आएगी। भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी का शुक्रवार की रात ही साढ़े नौ बजे मुकाबला है। 
 
ओलंपिक खेलों के 120 सालों के इतिहास में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा 118 सदस्यीय दल रियो ओलंपिक में उतारा है। चार साल पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत का 83 सदस्यीय दल उतरा था और उसने कुल 6 पदक जीते थे लेकिन इस बार उम्मीद की जा रहीं है कि भारत रियो ओलंपिक खेलों में 12 पदक जीतने में कामयाब होगा। 
 
31वें रियो ओलंपिक खेलों में अमेरिका का सबसे बड़ा 550 एथलीटों का उतार रहा है। रियो में 28 खेलों की 306 स्पर्धाएं होंगी। इसमें 206 देशों के 10 हजार 500 एथलीट शिरकत कर रहे हैं। खेलों के इस महाकुंभ में 803 अरब रुपए का बजट है जो लंदन ओलंपिक की तुलना में 67 अरब ज्यादा है। 31वें ओलंपिक खेलों में 112 सालों के बाद गोल्फ स्पर्धा की वापसी हुई है। 
 
5 से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलंपिक खेलों में 4 हजार 924 पदकों के लिए संघर्ष होगा। इस ओलंपिक के लिए अब तक 75 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। खेलों के दौरान सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम रहेंगे। रियो की आयोजन समिति ने 200 किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनाया है और इसके लिए 85 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। 
रियो ओलंपिक खेलों का शुभारंभ समारोह : भव्य माराकाना स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार 8.30 बजे शुरु होने वाले ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होने जा रहा है। उद्‍घाटन समारोह में ब्राजीली नाच और संगीत का रंगारंग समागम रहेगा। इसमें ब्राजील के दो सबसे ख्यात गायक गिलबर्टो गिल और काएटेनो वेलोसो के अलावा विश्व प्रसिद्ध सांबा डांस शामिल रहेगा। 12 सांबा स्कूलों के नर्तक खिलाड़ियों के मार्चपास्ट से पहले स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। समारोह के दौरान सुपर मॉडल गिसेले बुडचेन प्रसिद्द 'इपानेमा की लड़की' की भूमिका में नजर आएंगी। 
 
रियो ओलंपिक की ओपनिंग सैरेमनी में 6 हजार से ज्यादा कलाकार शिरकत करेंगे, जो इस वर्ष के मई माह से इसकी तैयारी कर रहे है। इसके बाद 10 हजार 50 एथलीट मार्चपास्ट में हिस्सा लेंगे। मार्चपास्ट की व्यवस्था 550 वॉलेंटियर्स संभालेंगे। ओलंपिक तथा पैरालंपिक के उद्‍घाटन और समापन समारोह के लिए 55.9 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गई है।  
ये भी पढ़ें
ओलंपिक खेल कार्यक्रम : रियो में शनिवार को भारत