शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mia Bhuta an Indian origin US Soccer player looking forward to play against India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (15:45 IST)

मिया भूटा, भारतीय मूल की वह अमेरिकी खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेलेगी FIFA U17 का मैच (Video)

मिया भूटा, भारतीय मूल की वह अमेरिकी खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेलेगी FIFA U17 का मैच (Video) - Mia Bhuta an Indian origin US Soccer player looking forward to play against India
भुवनेश्वर: फीफा अंडर-17 विश्व कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रही भारतीय मूल की खिलाड़ी मिया भूटा विश्व कप में खेलने के अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं और वह भी उस देश के खिलाफ जहां उनके पिता का जन्म और पालन-पोषण हुआ था।

अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका का पहला मुकाबला मेजबान भारत से है और मिया यहां की लड़कियों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करना चाहती है।मिया किसी भी स्तर पर फुटबॉल विश्व कप में अमेरिकी महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली खिलाड़ी है।(Pic- courtsey- Instagram)

उसने भारत के खिलाफ मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ मेरे लिए यहां होना वाकई खास है। मेरे पिता का जन्म यहीं भारत में हुआ था। वह गुजरात के राजकोट में पले-बढ़े। जब वे 16 वर्ष के थे, तब वे टेनिस के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका गये थे। मेरे दादा-दादी अब भी भारत में ही है। मैं भारत की संस्कृति से काफी प्रभावित हूं । मुझे अपनी विरासत पर गर्व है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काफी रोमांचित हूं क्योंकि विश्व कप खेलना मेरा सपना था। मुझे लगता है भारतीय टीम मजबूत प्रतिद्वंद्वी होगी।’’अमेरिका के पीटर्सबर्ग में रहने वाली मिया ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में उम्मीद है कि मेरी टीम और भारतीय टीम इस देश की युवा लड़कियों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित कर सकती है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
गत विजेता मेजबान बांग्लादेश हुआ एशिया कप से बाहर, इस छोटी टीम ने चौंकाया