मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Messi
Written By
Last Modified: मैड्रिड , रविवार, 18 सितम्बर 2016 (10:30 IST)

मैसी के डबल से बार्सिलोना ने लेगानेस को रौंदा

मैसी के डबल से बार्सिलोना ने लेगानेस को रौंदा - Messi
मैड्रिड। संन्यास के बाद फिर से फुटबॉल के मैदान पर लौटे स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी के शानदार 2 गोलों की बदौलत गत चैंपियन बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लीगा में लेगानेस को एकतरफा अंदाज में 5-1 से रौंद दिया।
 
स्टार फॉरवर्ड मैसी ने मैच के 15वें मिनट में ही स्ट्राइकर लुईस सुआरेज के पास पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 15 मिनट बाद मेसी ने गेंद को थामा और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छकाते हुए सुआरेज को गेंद पास कर दी। सुआरेज ने भी गोल करने में कोई गलती नहीं की और अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। 
 
हाफ समय से 1 मिनट पहले मेसी ने एक बार फिर गेंद सुआरेज को दी जिसे सुआरेज ने नेमार की ओर बढ़ा दिया। ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने शानदार गोल करते हुए इस मैच में अपना खाता खोला और स्कोर 3-0 कर दिया। दूसरे हॉफ में 10 मिनट बाद बार्सिलोना को पेनाल्टी मिली। मेसी ने इस आसान मौके का पूरा फायदा उठाते हुए मैच का दूसरा और टीम का चौथा गोल किया।
 
मुकाबले के 64वें मिनट में राफिन्हा ने अपना भी खाता खोलते हुए गोल दागा और बार्सिलोना का स्कोर 5-0 करके अपनी टीम को अपराजेय बढ़त दिला दी। मैच के समाप्त होने से 10 मिनट पहले लेगानेस के खिलाड़ी गाब्रिएल ने अपनी टीम के लिए एक सांत्वना गोल किया। इस जीत के साथ बार्सिलोना के 4 मैचों में 9 अंक हो गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लिएंडर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक : नडाल