शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Meghalaya govt assures jobs and cash incentives to National Games medalists
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (14:14 IST)

मेघालय सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को नौकरी और नकद प्रोत्साहन का आश्वासन दिया

मेघालय सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को नौकरी और नकद प्रोत्साहन का आश्वासन दिया - Meghalaya govt assures jobs and cash incentives to National Games medalists
Meghalaya government National Games : मेघालय सरकार ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के सभी पदक विजेताओं को नौकरी और नकद पुरस्कार देने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विकास राणा (Vikash Rana) ने पुरुषों की कयाक क्रॉस एक्सट्रीम स्लालोम स्पर्धा (kayak cross extreme slalom event) में खेलों में राज्य का पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि इस साल की शुरुआत में एशियाई कैनो चैंपियनशिप (Asian canoe championship) में कांस्य पदक जीतने वाली एलिजाबेथ विंसेंट (Elizabeth Vincent) ने रजत पदक जीता।

असम राइफल्स रोइंग नोड की दो राइफलवुमैन किरण देवी और बी आनंदी (Kiran Devi and B Anandhi) ने लाइटवेट महिला डबल स्कल्स (Lightweight women’s double sculls) में कांस्य पदक जीता जिससे राज्य के पदकों की संख्या पांच हो गई और 2005 के राष्ट्रीय खेलों के दौरान मेघालय के एथलीटों द्वारा जीते गए पदकों की संख्या की बराबरी हो गई।
 
खेल विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘खेल नीति दिशानिर्देशों के अनुसार नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति और अतिरिक्त पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य सरकार खेलों में सफल खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए राज्य की खेल नीति के आधार पर तंत्र भी जारी करेगी।’’
 
बुधवार को री-भोई के 15 वर्षीय एथलीट इंद्र शर्मा (Indra Sharma) ने पुरुषों की स्लैलम सी1 स्पर्धा (slalom C1 event) में रजत पदक जीता जबकि पिनशंगैन कुर्बाह (Pynshngain Kurbah) ने एक अन्य कैनोइंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
 
राज्य की खेल नीति के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वालों को क्लास-3 स्तर का अधिकारी पद दिया जाएगा। साथ ही कानून लागू करने वाले संगठनों में पदक विजेताओं के लिए 15 प्रतिशत और राज्य सरकार में 10 प्रतिशत आरक्षण होगा।
 
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो लाख रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1.5 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। (भाषा)