गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (11:45 IST)

मारिया शारापोवा तीसरे दौर में

मारिया शारापोवा तीसरे दौर में - Maria Sharapova
मेलबोर्न। मारिया शारापोवा ने मेलबोर्न की तेज गर्मी के बीच ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना दावा मजबूत करते हुए गुरुवार को यहां महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि कैरोलिन गार्सिया और एग्निएज्का रदवांस्का भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही। मेलबोर्न में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में खिलाड़ियों को बर्फ के तौलियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
 
शारापोवा ने अनास्तासिजा सेवास्तोवा को 6-1, 7-6 से हराया। ड्रग्स प्रतिबंध के बाद जब शारापोवा वापसी कर रही थीं, तो पिछले साल अमेरिकी ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में लातविया की इस 14वीं वरीय खिलाड़ी ने ही उन्हें हराया था लेकिन इस बार रूस की खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
 
शारापोवा ने मैच के बाद कहा कि आप देख सकते हैं कि काफी गर्मी है। मैंने ऐसी खिलाड़ी के खिलाफ 2 सेट में अपना काम कर दिया, जो अतीत में मुझे परेशान कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया ओपन का तीसरा दौर है। मुझे लगता है कि इस जीत के बाद मैं खुश होने की हकदार हूं। शारापोवा को अगले दौर में 2016 की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन एंजेलिक कर्बर से भिड़ना पड़ सकता है जिन्हें दूसरे दौर में डोना वेकिच का सामना करना है।
 
फ्रांस की 8वीं वरीय कैरोलिन को चेक गणराज्य की युवा मार्केता वोंद्रोसोवा के खिलाफ जूझना पड़ा लेकिन वे 3 सेट तक चले कड़े मुकाबले में लगभग ढाई घंटे में 6-7, 6-2, 8-6 से जीत दर्ज करने में सफल रही। उन्हें अगले दौर में तीसरी वरीय गर्बाइन मुगुरुजा से भिड़ना पड़ सकता है, जो दाईं जांघ की समस्या से परेशान हैं और दूसरे दौर में ताईवान की सीह सू वेई से भिड़ेंगी।
 
ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हालांकि अमेरिका की बर्नार्डा पेरा के खिलाफ 4-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पोलैंड की 26वीं वरीय रदवांस्का को भी 3 सेट तक जूझना पड़ा। उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए उक्रेन की लेसिया सुरेंको को 2 घंटे और 17 मिनट में 2-6, 7-5, 6-3 से हराया।
 
पुरुष एकल में स्पेन के 21वें वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलास ने सीधे सेटों में अमेरिका के टिम स्मिजेक को 6-4, 6-2, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। हंगरी के दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी मार्टन फुकसोविक्स ने उलटफेर करते हुए अमेरिका के 13वें वरीय सैम क्वेरी को 6-4, 7-6, 4-6, 6-2 से हराया। इसके साथ ही पुरुष और महिला एकल में अमेरिकी खिलाड़ी शुरुआती दौरों में ही बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली बने आईसीसी 'क्रिकेटर एंड कैप्टन ऑफ द ईयर'