मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ ने मनाया 'विश्व टेबल टेनिस दिवस'
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा 6 अप्रैल को विश्व 'विश्व टेबल टेनिस दिवस' मनाया गया। स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित गरिमामय समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य तथा अभय प्रशाल क्लब के सचिव गौरव पटेल भी उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को विश्वभर में टेबल टेनिस दिवस मनाया जाता है। ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ विश्व में खेलों का सबसे बड़ा महासंघ है, जिसमें 226 देश जुड़े हैं तथा 30 करोड़ खिलाड़ी पंजीकृत हैं।