सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Delhi CapitalsvsRoyal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अप्रैल 2019 (20:05 IST)

IPL : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स

IPL : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स - IPL, Delhi CapitalsvsRoyal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतक (67) की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलोर को उसी के घर में 4 विकेट से हरा दिया। वीवो आईपीएल में बेंगलोर ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने लगातार 6 मैच हारे हों। बेंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...  
 
 
दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से मैच जीता
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की लगातार छठी हार
दिल्ली कैपिटल्स 18.5 ओवर में 152/6 
अक्षर पटेल 4 और राहुल तेवातिया 1 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली ने छठा विकेट गंवाया, ऋषभ पंत आउट
ऋषभ पंत को सिराज की गेंद पर साउदी ने लपका
ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए 
18.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 147/6 
 
दिल्ली ने अंतिम क्षणों में पांचवां विकेट खोया
जीत से दिल्ली महज पांच कदम के फासले पर 
क्रिस मॉरिस (0) को सैनी की गेंद पर डीविलियर्स ने लपका
18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 145/5 
सैनी ने एक ओवर में 2 विकेट झटके, मैच फिर रोमांचक 
श्रेयस अय्यर 67 रनों पर कैच आउट
दिल्ली को जीत के मुहान पर पहुंचाकर कप्तान आउट
नवदीप सैनी की गेंद पर चहल ने अय्यर का कैच लपका
श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली
17.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 145/5 
दिल्ली जीत से केवल 5 रन दूर.. 
17 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 144/3
श्रेयस अय्यर 67 और ऋषभ पंत 15 रन पर नाबाद 
दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 6 रन की जरूरत 
 
16 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 131/3
श्रेयस अय्यर 60 और ऋषभ पंत 10 रन पर नाबाद 
दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंदों पर 19 रनों की दरकार 
 
इस सीजन में श्रेयस अय्यर का पहला अर्धशतक
14 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 114/3
श्रेयस अय्यर 51 और ऋषभ पंत 3 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट खोया, मैच रोमांचक हुआ
मोईन अली ने कॉलिन इनग्राम को पगबाधा आउट किया
कॉलिन इनग्राम ने 21 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली 
13.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 108/3
 
12 ओवर में  दिल्ली का स्कोर 96/2 
श्रेयस अय्यर 44 और कॉलिन इनग्राम 15 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
पवन नेगी की गेंद पर पृथ्वी का कैच अक्षदीप ने लपका
पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए
8.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 69/2
 
7 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 61/1
पृथ्वी शॉ 27 और श्रेयस अय्यर 26 रन पर नाबाद 
 
तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ का बल्ला चमका
तीसरे ओवर में साउदी की जमक पिटाई
पृथ्वी ने एक लेग बाय समेत 5  चौके लगाए
3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 30/1
पृथ्वी शॉ 18 और श्रेयस अय्यर 6 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका...शिखर धवन आउट 
टिम साउदी ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लिया विकेट
शिखर कट करने गए और नवदीप सैनी ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की
शिखर धवन को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला
0.3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1/1 
 
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 150 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बना सका
टिम साउदी 9 और चहल 1 रन पर नाबाद रहे 
दिल्ली की ओर से रबाडा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए 
क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 28 रन की कीमत पर 2 विकेट लिए 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आठवां विकेट खोया...
क्रिस मॉरिस ने सिराज (1) को पगबाधा आउट किया 
19 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 142/8  
 
आरसीबी का सातवां विकेट गिरा
पवन नेगी शून्य पर आउट
रबाडा ने लिया विकेट
18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 138/7

आरसीबी का छठा विकेट अक्षदीप के रूप में गिरा
रबाडा ने पंत के हाथों अक्षदीप को कैच आउट करवाया
17.3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 137/6
 
आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा
विराट कोहली 41 रन बनाकर आउट
रबाडा की गेंद पर अय्यर ने लिया विराट का कैच
17.1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 133/5

आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
मोइन अली 32 रन बनाकर आउट
14.3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 103/4

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा 
स्टोनिस 15 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने
राहुल तिवाती ने लिया स्टोनिस का कैच
10.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 66/3
 
10 ओवर के आरसीबी का स्कोर 2 विकेट खोकर 63 रन 
विराट कोहली 20 और स्टोनिस 14 रन बनाकर क्रीज पर

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
डिविलियर्स 16 रन पर बने रबाडा के शिकार
5.6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 40/2

आरसीबी का पहला विकेट गिरा
पार्थिव पटेल 9 रन पर मॉरिस का शिकार बने 
लामिछाने ने पकड़ा पार्थिव का कैच2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 16/1
एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6 रन 

विराट कोहली और पार्थिव पटेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
ये भी पढ़ें
आईपीएल में रबाडा के 'चौके' से जीती दिल्ली, विराट की टीम का हार का 'छक्का'