शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2019 (15:12 IST)

विजय पथ पर लौटने का प्रयास करेगी पंजाब, देगी हैदराबाद को टक्कर

विजय पथ पर लौटने का प्रयास करेगी पंजाब, देगी हैदराबाद को टक्कर - Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab
मोहाली। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अपने पिछले मुकाबले हारने के बाद पटरी से उतर गई हैं और टूर्नामेंट में मजबूती से आगे बढ़ने के लिए सोमवार को दोनों वापसी के लिए एक-दूसरे को टक्कर देंगी।
 
सनराइजर्स हैदराबाद तालिका में 5 मैचों में 3 जीतने के बाद दूसरे नंबर पर चल रही है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 5 मैचों में तीन जीते हैं और 6 अंक है। हालांकि कमजोर रन रेट के कारण वह कोलकाता और मुंबई से नीचे पांचवें पायदान पर है जबकि उससे आगे की दोनों ही टीमों के एक समान 6 अंक हैं। ऐसे में शुरुआती पांचों टीमों की एकसमान अंक गणना से समीकरण काफी रोमांचक बने हुए हैं और इस स्थिति में मोहाली में दोनों टीमों की कोशिश पटरी पर लौटकर शीर्ष चार में फिर से जगह बनाने की रहेगी।
 
पंजाब को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 22 रन की हार झेलनी पड़ी थी जबकि हैदराबाद को मुंबई ने उसी के घर में 40 रन से हराया था। हैदराबाद जहां घरेलू मैदान पर भी हार गई तो वहीं रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब के लिए अगले मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा, जहां उसने पिछले दोनो मैच जीते हैं। उसने अपने मैदान पर मुंबई को 8 विकेट और दिल्ली को 14 रन से हराया था।
 
प्रीति जिंटा की टीम के लिए अपना आईएस बिंद्रा स्टेडियम काफी भाग्यशाली रहा है, जहां वह जीत की हैट्रिक लगाने के साथ तालिका में भी आगे पहुंच जाएगी। पिछले मैच में पंजाब की हार की वजह मुख्य तौर पर उसकी बल्लेबाजी रही थी जिसमें ओपनर लोकेश राहुल और सरफराज़ खान ने ही 55 और 67 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली थीं,  लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व द. अफ्रीकी महिला ऑलराउंडर की सड़क दुर्घटना में मौत