रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. David Warner Sunrisers Hyderabad Yusuf Pathan
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अप्रैल 2019 (00:14 IST)

डेविड वॉर्नर को खतरनाक बल्लेबाज बनाती है आक्रामकता : पठान

डेविड वॉर्नर को खतरनाक बल्लेबाज बनाती है आक्रामकता : पठान - David Warner Sunrisers Hyderabad Yusuf Pathan
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान ने शानदार फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बारे में कहा कि अपनी आक्रामकता के कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में इतने सफल हैं।
 
वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। निलंबन से वापसी के बाद वॉर्नर आईपीएल में शानदार लय में हैं। उन्होंने दो अर्द्धशतक के साथ एक नाबाद शतकीय पारी भी खेली है।
 
पठान ने कहा कि एक सफल बल्लेबाज वह है जो बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर अगले मैच में भी शानदार प्रदर्शन को दोहराए। वॉर्नर में आक्रामकता भरी हुई है जो उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है। लगभग एक साल तक खेल से दूर रहने के बाद भी यह उनके बल्लेबाजी में भी दिख रहा है। यही आक्रामकता उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।
 
पठान ने कहा कि वे एकाग्र और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। यह हमारे लिए अच्छा है। विश्व कप से पहले वॉर्नर का ऐसा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अच्छा हैं। आईपीएल के लिए खुद की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर पठान ने कहा कि घरेलू मैचों में वे लगातार खेलते रहे।
 
पठान ने कहा कि आईपीएल में आने से पहले मैंने कई घरेलू टूर्नामेंटों में खेला है। सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे जैसे टूर्नामेंटों के अलावा पूरे सत्र में लगातार मैच होते रहे। पूरे सत्र में लगातार खेलने से मैच अभ्यास में मदद मिलती है। यह फायदेमंद है।