• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Yusuf Pathan, T20 Cricket, Cricket Tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (19:02 IST)

वलसाड़ के ऑटो रिक्शा चालक यूसुफ पठान के जबरदस्त मुरीद

वलसाड़ के ऑटो रिक्शा चालक यूसुफ पठान के जबरदस्त मुरीद - IPL, Yusuf Pathan, T20 Cricket, Cricket Tournament
वलसाड़ (गुजरात) के जावेद तर्जुबे से तो एक ऑटो रिक्शा चालक हैं, लेकिन इनका क्रिकेट और‍ क्रिकेटर से बहुत गहरा नाता है। 
 
दरअसल, जावेद भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के बहुत बड़े फैन हैं। पिछले 3 सालों से यूसुफ के क्रिकेट में रन बनाने पर जावेद अपने ऑटो के किराए में कमी करते आ रहे हैं। 
 
ग‍त वर्ष तक यूसुफ की बल्लेबाजी के आधार पर जावेद ने अपने किराए में 25 से लेकर 75 प्रतिशत तक की छूट दी थी लेकिन इस साल से उन्होंने उनके अर्द्धशतक या उसके अधिक रन बनाने पर मुफ्त में सवारी कराने की योजना निकाली है। 
 
जावेद को आशा है कि यूसुफ भाई आईपीएल 2019 में अपने बल्ले से रनों की वर्षा करेंगे। यूसुफ इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है लेकिन अभी तक सनराइजर्स ने 3 मैच खेलें हैं लेकिन इनमें से एक मैच में भी उन्होंने ऐसी पारी नहीं खेली है जो सुर्खियां बटोर सके।
ये भी पढ़ें
csk vs mi : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का ताजा हाल