मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lovepreet Singh betters his national record to brace the bronze
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (17:13 IST)

भारोत्तोलन में एक और पदक, लवप्रीत ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता कांस्य (Video)

Lovepreet Singh
बर्मिंघम। भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के पदकों की संख्या 14 करते हुए बुधवार को 109 किग्रा वर्ग में कास्य पदक प्राप्त किया।

लवप्रीत ने स्नैच में 163 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 192 किग्रा के प्रयास के साथ 355 किग्रा की कुल लिफ्ट दर्ज की। उन्होंने क्लीन एंड जर्क का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी स्थापित किया।

इस बीच, कैमरून के पेरिक्लेक्स न्यैयबेयू जूनियर ने 361 किग्रा (स्नैच 160, क्लीन एंड जर्क 201) के साथ स्वर्ण जीता। समोआ के जैक ओपेलोगी ने 358 किग्रा (स्नैच 164, क्लीन एंड जर्क 194) की लिफ्ट के साथ रजत हासिल किया।(वार्ता)