• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, Barcelona
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 7 नवंबर 2016 (12:34 IST)

लियोनल मैसी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा

Lionel Messi
मैड्रिड। लियोनल मैसी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन बार्सिलोना 6 दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा।

 
इस जीत से बार्सिलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच 2 अंक का अंतर बरकरार है। मैड्रिड ने गैरेथ बेल के 2 गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया। मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैंपियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा। एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष 3 में शामिल हो गया है।
 
वेलेंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वे रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ 1 अंक आगे है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो का रीयाल मैड्रिड के साथ अनुबंध 2021 तक बढ़ेगा