शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, Barcelona
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 7 नवंबर 2016 (12:34 IST)

लियोनल मैसी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा

लियोनल मैसी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा - Lionel Messi, Barcelona
मैड्रिड। लियोनल मैसी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन बार्सिलोना 6 दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा।

 
इस जीत से बार्सिलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच 2 अंक का अंतर बरकरार है। मैड्रिड ने गैरेथ बेल के 2 गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया। मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैंपियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा। एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष 3 में शामिल हो गया है।
 
वेलेंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वे रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ 1 अंक आगे है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो का रीयाल मैड्रिड के साथ अनुबंध 2021 तक बढ़ेगा