शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 7 नवंबर 2016 (12:38 IST)

रोनाल्डो का रीयाल मैड्रिड के साथ अनुबंध 2021 तक बढ़ेगा

रोनाल्डो का रीयाल मैड्रिड के साथ अनुबंध 2021 तक बढ़ेगा - Cristiano Ronaldo
मैड्रिड। दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड के साथ ही संन्यास लेने की तैयारी कर ली है, क्योंकि उन्होंने इस दिग्गज क्लब के साथ नए अनुबंध की हामी भर दी है जिस पर सोमवार को हस्ताक्षर होंगे और यह 2021 तक होगा।

मैड्रिड ने रविवार को बयान जारी करके कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध बढ़ाने का आधिकारिक कार्यक्रम सोमवार, 7 नवंबर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम के प्रेसीडेंशियल बॉक्स में होगा। 
 
बयान के अनुसार कि पुर्तगाल का यह फॉरवर्ड समारोह में अपना अनुबंध 30 जून 2021 तक बढ़ाएगा जिसमें क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज और खिलाड़ी स्वयं भी मौजूद रहेगा। 31 साल के रोनाल्डो गैरेथ बेल, लुका मोड्रिक और टोनी क्रूज के नक्शेकदम पर चलते हुए हाल के वर्षों में क्लब के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी हुए हैं। इस बीच क्लब फीफा के 1 साल के स्थानांतरण प्रतिबंध की शुरुआत से जूझने की तैयारी भी कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में आधे क्रिकेट अंपायरों को करना पड़ता है अपशब्दों का सामना