• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Like other countries, we should start training: Swimmer SP Likit
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (17:45 IST)

अन्य देशों की तरह हमें भी ट्रेनिंग शुरू कर देनी चाहिए : तैराक एसपी लिकित

अन्य देशों की तरह हमें भी ट्रेनिंग शुरू कर देनी चाहिए : तैराक एसपी लिकित - Like other countries, we should start training: Swimmer SP Likit
नई दिल्ली। राष्ट्रीय 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक चैंपियन एसपी लिकित ने शनिवार को कहा कि भारत को अन्य देशों से सीख लेकर शीर्ष तैराकों के लिए पूल फिर से खोलने की जरूरत है ताकि वे ट्रेनिंग शुरू कर सकें। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के कुछ हिस्सों सहित कई देशों ने तैराकी पूल खोल दिए हें जिससे एथलीट ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं।
 
हालांकि भारत में कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चौथे चरण के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार तैराकी पूल अब भी बंद हैं जो रविवार को समाप्त होगा। लिकित ने पिछले साल 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक का ‘बी’ क्वालीफिकेशन हासिल किया था। उन्होंने कहा, ‘हमें ट्रेनिंग में वापसी करनी होगी और अन्य देशों के काफी तैराकों ने एहतियात बरतते हुए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।’  
 
उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हो रहा है, हमें इसके साथ रहना सीखना होगा।’ लिकित ने एक वेबीनार के दौरान कहा, ‘हां, जोखिम तो होगा लेकिन हम सतर्क हो सकते हैं।’ भारतीय तैराकी महासंघ ने भी खेल मंत्रालय से शीर्ष तैराकों के लिए ट्रेनिंग शुरू करवाने का अनुरोध किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्थानीय पुलिस लीवरपूल के किसी भी मैच की मेजबानी को तैयार