1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leeds United, detective case, 2 million pounds,
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (12:15 IST)

फुटबॉल लीग में लीड्स पर दो लाख पौंड का जुर्माना

लंदन। लीड्स यूनाईटेड पर अपनी विरोधी टीम की जासूसी का प्रयास करने के लिए 200000 पौंड (259000 डॉलर) का जुर्माना और फटकार लगाई गई है। 

 
 
लीड्स का हालांकि कोई अंक नहीं काटा गया है जिससे टीम की प्रीमियर लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं। 
 
अनुभवी मैनेजर मार्सेलो बील्सा ने पिछले महीने डर्बी के खिलाफ मैच से पूर्व ट्रेनिंग मैदान पर जासूसी के लिए किसी को भेजने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद लीड्स को इंग्लिश फुटबॉल लीग की जांच का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को चौथी बार लारेस पुरस्कार से नवाजा