गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Tournament, Siri A Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (12:03 IST)

सिरी ए टूर्नामेंट में नापोली ने ड्रॉ खेला, खिताब की उम्मीदों को दिया झटका

सिरी ए टूर्नामेंट में नापोली ने ड्रॉ खेला, खिताब की उम्मीदों को दिया झटका - Football Tournament, Siri A Tournament
मिलान। नापोली की खिताब की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब टीम ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टोरिना के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला।

 
 
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहे नापोली ने पिछले चार मैचों में तीसरा ड्रॉ खेला है। अब उसके और शीर्ष पर चल रहे गत चैंपियन यूवेंटस के बीच 13 अंक का अंतर है। इस ड्रॉ से नापोली की खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। 
 
नापोली के 24 मैचों में 53 अंक हैं जबकि यूवेंटस इतने ही मैचों में 66 अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहा है। इससे पहले रविवार को एक अन्य मैच में राद्जा नेनगोलान के गोल की बदौलत इंटर मिलान ने सेंपडोरिया के खिलाफ 2-1 की जीत से तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंटर मिलान के 24 मैचों में 46 अंक हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईएएएफ के प्रस्तावित नियम के खिलाफ सेमेन्या कैस की शरण में