• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lee Chong Wei, Tei Xu Ying, Indonesia Open badminton tournament
Written By
Last Modified: जकार्ता , रविवार, 5 जून 2016 (20:32 IST)

ली चोंग वेई और तेई जू यिंग बने चैंपियन

ली चोंग वेई और तेई जू यिंग बने चैंपियन - Lee Chong Wei, Tei Xu Ying, Indonesia Open badminton tournament
जकार्ता। दूसरी सीड मलेशिया के ली चोंग वेई और गैर वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
ली चोंग वेई ने फाइनल में 5वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन को 1 घंटे 5 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-19, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। चोंग वेई की जोर्गेनसन के खिलाफ 17 करियर मुकाबले में यह 16वीं जीत है। चोंग वेई पिछले 7 वर्षों में जोर्गेसन से कभी पराजित नहीं हुए हैं। 
 
महिला वर्ग में जू यिंग ने चौथी वरीयता प्रप्त चीन की वांग यिहान को 34 मिनट में 21-17, 21-8 से हराकर खिताब जीता। दुनिया में नौवीं रैंकिंग की जू यिंग ने तीसरी रैंकिंग की यिहान के खिलाफ इस जीत से करियर रिकॉर्ड 4-4 कर लिया है। 
 
टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब टॉप सीड जोड़ी जापान की मिसाकी मत्सूतोमो और अयाका ताकाहासी ने मिश्रित युगल खिताब 5वीं सीड चीनी जोड़ी जू चेन और मा जिन ने तथा पुरुष युगल खिताब टॉप सीड कोरियाई जोड़ी ली योंग देई और यू यिओन सिओंग ने जीता। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मैंने कई लोगों की ‘मिठाई’ बंद कर दी, वही चिल्ला रहे हैं : मोदी