गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lads bagging the Asia cup bronze medal is no less than gold
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (16:12 IST)

युवा भारतीय हॉकी टीम के एशिया कप ब्रॉन्ज मेडल जीतने के पीछे है फिटनेस और उड़ीसा के CM पटनायक का प्रोत्साहन

युवा भारतीय हॉकी टीम के एशिया कप ब्रॉन्ज मेडल जीतने के पीछे है फिटनेस और उड़ीसा के CM पटनायक का प्रोत्साहन - Lads bagging the Asia cup bronze medal is no less than gold
भुवनेश्वर:भारतीय हॉकी टीम के एशिया कप में ज्यादातर जूनियर खिलाड़ियों को उतारने के बावजूद जापान को हराकर कांस्य पदक जीतने के प्रदर्शन की पूर्व कप्तान और प्रख्यात खिलाड़ी दिलीप टिर्की भी प्रशंसा करते नजर आए। दिलीप टिर्की की मानें तो एशिया कप में खेलने वाली टीम काफी युवा है और सभी खिलाड़ियों ने अटैकिंग खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम में थोड़े अनुभव की ज़रूरत है।

वहीं, आने वाले विश्व कप औऱ कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में दिलीप का मानना है कि हमें फ्लिकर पर ज़ोर देना होगा क्योंकि संदीप सिंह औऱ योगराज के जाने के बाद हमारे पास फ्लिकर्स की कमी हो गई थी। इस बार धुपेंद्र पाल ने अच्छा खेला। आज हमारे पास डिफेंस भी अच्छा है। हमें फिर से 40 साल पुरानी टीम देखने को मिल रही है और ऐसे में टीम को मेंटल और फिजिकल फिटनेस को बरकरार रखना है।

दरअसल, एशिया कप और भारतीय हॉकी पर विश्लेषण करने के लिए देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप ने ‘हॉकी का महामंच’ सजाया, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप टिर्की अपनी राय देते नजर आए।
भारतीय कोचिंग के बारे में टिर्की ने टीम को सफल बनाने औऱ नए तरीके से खड़ा करने औऱ फिटनेस के लिए डेविड जॉन की सरहाना की। टिर्की की मानें तो 2011-12 के बाद कई कोच आए पर डेविड जॉन ने टीम को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में बहुत मदद की। अब सरदार सिंह को टीम की कोचिंग की ज़िम्मेदारी मिली है और यह उनका टूर है। ऐसे में सरदार ने अच्छी कोचिंग की। उम्मीद और शुभकामनाए हैं कि वह ज्यादा से ज़्यादा रिसर्च कर एक बेहतरीन कोच बनकर सामने आएंगे।

श्रीजेश की फिटनेस चिंता का विषय

दिलीप ने भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए गोलकीपर श्रीजेश की फिटनेस पर चिंता जताते हुए कहा कि हम श्रीजेश को बड़े और अहम मुकाबलों में खेलते देखना चाहते हैं। आज हमें ऐसे गोलकीपर की अवश्यकता है। भविष्य के लिए हमें और भी ऐसे गोलकीपर तैयार करने होंगे।

नवीन पटनायक की सराहना की

वहीं, भारतीय हॉकी में हाल में आ रहे बदलाव के लिए उन्होंने ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सराहना की। दिलीप टिर्की ने कहा कि ओडिशा सरकार ने भारतीय हॉकी को पूरी तरह से बदल दिया है। आज हॉकी के लिए सुविधाओं पर गौर किया जा रहा है, साथ ही अधिक मैच कराए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ रहा है।
naveen patnaik
खासतौर पर ओडिशा में लोगों में हॉकी को लेकर खूब जोश आ गया है। आज जिस तरीके से लोग ओडिशा में मैच देखने मैदानों में आते है वैसा जोश दुनिया के किसी कोने में नहीं है। हमें भी गर्व होता है कि हम हॉकी खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर और कलिंगा के मैदान पर आज पूरे विश्व के खिलाड़ी मैच खेलना चाहते हैं। वहीं, ओडिशा में दुनिया का सबसे अच्छा स्टेडियम बनने जा रहा है, जिससे ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की ह़ॉकी में बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें
IPL 2022 के आधार पर टी-20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं यह भारतीय धुरंधर क्रिकेटर्स