दद्दू का दरबार: आदमी बना कुत्ता
प्रश्न- दद्दू जी, जापान के एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपए खर्च कर एक कुत्ते जैसा कॉस्ट्यूम बनवाया और उसे पहन कर कुत्ता बन गया। आप क्या कहेंगे इस बारे में?
उत्तर- इस बारे में मैं चार पंक्तियां अर्ज करना चाहूंगा कि क्या जमाना आ गया, आदमी कुत्ता बनकर खूब इतरा रहा है, लगता है इंसान के भीतर का कुत्तत्व बाहर आने के लिए छटपटा रहा है...।