बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kobe Bryant inducted into Hall of Fame
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:31 IST)

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल

Basketball players Kobe Bryant
न्यूयॉर्क। दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है।

नेसिमित मेमोरियल बास्केटबॉल 'हाल ऑफ फेम' में इस साल 9 लोगों को शामिल किया गया है। इनमें ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं।

ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके रहते हुए लांस एंजिलिस लेकर्स  5 बार एनबीए चैंपियन बना था। डंकन ने सैन एंटोनिया स्पर्स के साथ यही उपलब्धि हासिल की थी।
 
ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, काश, वे इस सम्मान का जश्न मनाने के लिए हमारे साथ होते। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान एंड्रयू ने स्‍वीकारा, केविन पीटरसन मुद्दे से निपटने में हुई चूक...