गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Knee surgery prevents star tennis player Roger Federer from entering the French Open
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (17:33 IST)

घुटने की सर्जरी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन में उतरने से रोका

घुटने की सर्जरी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन में उतरने से रोका - Knee surgery prevents star tennis player Roger Federer from entering the French Open
पेरिस। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लंबे समय से चली आ रही घुटने की समस्या को दूर करने के लिए सर्जरी कराई है और गुरुवार को उन्होंने कहा कि वह फ्रेंच ओपन सहित कई टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। 
 
20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने अपने फेसबुक अकाउंट से खुलासा किया कि उन्होंने बुधवार को स्विट्जरलैंड में सर्जरी कराई और वह 24 मई से 7 जून तक चलने वाले फ्रेंच ओपन सहित कई टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, ‘परिणास्वरूप, मैं दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोटा, मियामी और फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाऊंगा।’ इस 38 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह जहां तक संभव हो सर्जरी से बचना चाहते थे लेकिन घुटने की समस्या दूर नहीं हो पा रही थी।
ये भी पढ़ें
महिला टी20 विश्व कप 2020 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी