• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth, World Badminton Ranking
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (18:42 IST)

किदाम्बी श्रीकांत ने लगाई छलांग, 11वें नंबर पर

किदाम्बी श्रीकांत ने लगाई छलांग, 11वें नंबर पर - Kidambi Srikanth, World Badminton Ranking
नई दिल्ली। भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन के रूप में अपनी तीसरी सुपर सीरीज खिताबी जीत के दम पर गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 11 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन में जापान के काजुमासा सकई को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाफ कोरिया के सोन वान हो को भी पराजित किया था। श्रीकांत को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा 11 स्थान की लंबी छलांग के रूप में मिला और वे 22वें से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंडोनेशिया ओपन में हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक और विश्व चैंपियन चीन के चेन लोंग और मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराने वाले एचएस प्रणय ने अपनी रैंकिंग में चार स्थान का सुधार किया और वे अब 21वें नंबर पर आ गए  हैं। प्रणय सेमीफाइनल में काजुमासा से पराजित हुए।

इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर हुई भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। सिंधू अब चौथे और साइना 16वें स्थान पर खिसक गई  हैं। पुरुष एकल में अजय जयराम और बी साई प्रणीत दो-दो स्थान गिरकर क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर खिसक गए हैं।

पुरुष युगल में टॉप 25 में भारत की कोई जोड़ी नहीं है और महिला युगल में भी यही स्थिति है। मिश्रित युगल में प्रणब चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान गिरकर 16वें नंबर पर खिसक गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत 'ऑस्ट्रेलियाई ओपन' के क्वार्टर फाइनल में