मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Kidambi Srikkanth, B Sai Praneeth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (18:55 IST)

सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत 'ऑस्ट्रेलियाई ओपन' के क्वार्टर फाइनल में

सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत 'ऑस्ट्रेलियाई ओपन' के क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu, Kidambi Srikkanth, B Sai Praneeth
सिडनी। किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने गुरुवार को यहां पुरुष एकल के दूसरे दौर में रोमांचक जीत दर्ज करके 750,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज में ऑल इंडियन क्वार्टर फाइनल की नींव रखी। पीवी सिंधु भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई  हैं। उन्होंने चीन की चेन झियोझिन को सीधे गेम में हराया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई  हैं। उन्होंने चीन की चेन झियोझिन को सीधे गेम में हराया। पिछले सप्ताह इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में सोन वान हो को हराने वाले श्रीकांत ने विश्व के नंबर एक इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 57 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-13, 21-13 से हराया।

एक अन्य मैच में साई प्रणीत ने चीन के हुआंग युक्सियांग को 64 मिनट तक चले मैच में 21-15, 18-21, 21-13 से पराजित किया। दिलचस्प बात यह है कि श्रीकांत और प्रणीत अप्रैल में सिंगापुर ओपन के फाइनल में भिड़े थे। प्रणीत ने वह मैच जीता था।

महिला एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने चेन को 46 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी को 21-18, 18-21, 13-21 से शिकस्त दी।

सात्विकसाइराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि चीनी ताइपै के चेन हुंग लिंग और वांग ची लिन की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीनी मुक्‍केबाज जुल्फिकार से भिड़ेंगे विजेंदर