गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth, Badminton Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (17:36 IST)

किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रणय को हराया

किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रणय को हराया - Kidambi Srikanth, Badminton Tournament
कोलून। चौथी वरीय भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को हमवतन एच एस प्रणय को कड़े संघर्ष में पराजित करने के बाद पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।


पुरुष एकल के दूसरे दौर में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन आठवीं रैंक श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट तक चले संघर्ष के बाद 18-21, 30-29, 21-18 से मैच जीतने में कामयाब रहे।

चौथी वरीय श्रीकांत और गैर वरीय प्रणय के बीच करियर का यह पांचवां मुकाबला था। प्रणय हमवतन श्रीकांत को एकमात्र बार सात वर्ष पूर्व 2011 में इंडिया ओपन में ही हरा सके हैं। इस जीत से श्रीकांत ने प्रणय के खिलाफ अपना रिकार्ड 4-1 कर लिया है।

रोमांचक मुकाबले में प्रणय ने पहला गेम जीतकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन 15-15 की बराबरी के बाद लगातार अंक लेकर 21-18 से गेम जीता। उन्होंने तीन गेम प्वांइट जीतकर पहला गेम जीता। लेकिन फिर इस लय को जारी नहीं रख सके और दूसरा गेम दोनों के बीच टक्कर का रहा जिसमें 6-6, 10-10,16-16,19-19 पर एक दूसरे को पकड़ा।

इसके बाद 28-28 की बराबरी के बाद श्रीकांत ने गेम प्वांइट के साथ दूसरा गेम जीता। दूसरे गेम में प्रणय ने चार गेम प्वांइट जबकि श्रीकांत ने नौ गेम प्वांइट जीते।

निर्णायक गेम में फिर 4-4 की बराबरी के बाद श्रीकांत ने लगातार आठ अंक लेकर 11-4 की मजबूत बढ़त ली और 16-16 की बराबरी के बाद दो गेम प्वांइट जीते और 21-18 से गेम और मैच अपने नाम किया।

अन्य पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा भाग्यशाली रहे जिन्हें दूसरे दौर में पांचवीं वरीय चीन के चेन लोंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया और वह सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

मिश्रित युगल में हालांकि सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनन्पा की अनुभवी जोड़ी हारकर बाहर हो गई। चीनी ताइपे की ली यांग और सू या चिंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को लगातार गेमों के 21-17, 21-11 से हराया। (वार्ता)