सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton tournament, parupalli Kashyap
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (16:17 IST)

कश्यप हॉगकॉग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे

कश्यप हॉगकॉग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे - Badminton tournament, parupalli Kashyap
कोलून। गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने यहां चल रहे हॉगकॉग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने क्वालिफायर मुकाबले जीतकर मंगलवार को पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।


परूपल्ली ने पुरुष एकल क्वालिफिकेशन में शीर्ष वरीय चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को एक घंटे तीन मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-7, 12-21, 21-18 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

इससे पहले भारतीय खिलाड़ी को क्वालिफिकेशन के पहले दौर में मलेशिया के इस्कंदर जल्कारनैन के खिलाफ वाकओवर मिला था। परूपल्ली का अब मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में सातवीं वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनसुका गिनटिंग के खिलाफ मुकाबला होगा।

विश्व में 52वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी का सातवीं रैंकिंग के एंथोनी के खिलाफ करियर में यह दूसरा मुकाबला है। दोनों के बीच वर्ष 2017 में फ्रेंच ओपन में भिड़ंत हुई थी जहां इंडोनेशियाई खिलाड़ी विजेता रहे थे।

मिश्रित युगल के पहले दौर में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए चीनी ताइपे के वांग ची लिन और ली चिया सिन की जोड़ी को 21-16, 19-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

भारतीय जोड़ी का दूसरे दौर में चीनी ताइपे के ही ली यांग और सू या चिंग की जोड़ी से मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें
महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया