मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kerala Blasters, Cenniyin FC, Indian Super League
Written By
Last Modified: कोच्चि , शनिवार, 12 नवंबर 2016 (23:34 IST)

केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयिन एफसी को हराया

केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयिन एफसी को हराया - Kerala Blasters, Cenniyin FC, Indian Super League
कोच्चि। सीके विनीत के आखिरी पांच मिनट में दो गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने चेन्नइयिन एफसी को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में 3-1 से हरा दिया।
बनार्ड मेंडी ने 22वें मिनट में गोल करके चेन्नइयिन को बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद केरला ब्लास्टर्स ने दूसरे सत्र में लगातार गोल करके जीत दर्ज की। सब्स्टीट्यूट दिदिए र काडियो ने 67वें मिनट में गोल किया जबकि विनीत ने 85वें और 89वें मिनट में गोल दागे।
 
केरला ब्लास्टर्स अब 15 अंक लेकर मुंबई सिटी एफसी के समान दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहले तीन मैच में केरला ब्लास्टर्स एक ही अंक बना सकता था जिसके लिए वह शानदार वापसी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच ड्रॉ