• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jeev Milkha Singh qualified in US open
Written By
Last Modified: सेंटोसा , शुक्रवार, 10 जून 2016 (14:27 IST)

जीव मिल्खा सिंह ने अमेरिकी ओपन के लिए क्वालीफाई किया

Jeev Milkha Singh
सेंटोसा (सिंगापुर)। अनुभवी भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अगले हफ्ते 5वीं बार अमेरिकी ओपन में भाग लेंगे, क्योंकि थाईलैंड के थोंगचाई जैदी ने निजी कारणों से इससे हटने का फैसला किया है।
 
2 बार के एशियाई टूर के नंबर एक गोल्फर और यूरएशिया कप में टीम एशिया के कप्तान जीव ने इस साल के दूसरे मेजर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।
 
इस 44 वर्षीय भारतीय गोल्फर की इस तरह ओकमोंट कंट्री क्लब पर वापसी होगी, जहां वे 2007 में संयुक्त 36वें स्थान पर रहे थे। वे 2012 के बाद पहले मेजर टूर्नामेंट में खेलेंगे और वे अमेरिकी ओपन की कड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं।
 
16 से 19 जून तक चलने वाले अमेरिकी ओपन में भारत के अर्निबान लाहिड़ी भी खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विलियमसन को न्यूजीलैंड की कमान, जीत रावल भी टीम में..