• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jeet Rawal in Newzealand cricket team
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , शुक्रवार, 10 जून 2016 (14:44 IST)

विलियमसन को न्यूजीलैंड की कमान, जीत रावल भी टीम में..

Jeet Rawal
वेलिंगटन। भारतीय मूल के बल्लेबाज जीत रावल को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए शुक्रवार को घोषित न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
 
वर्ष 2004 में न्यूजीलैंड आने से पहले 27 वर्षीय रावल भारत में ही जूनियर खिलाड़ी के तौर पर खेलते थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 43.85 का औसत रखने वाले रावल ने इस वर्ष ऑकलैंड एसेज की तरफ से खेलते हुए नाबाद 202 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनके अलावा दूसरे भारतीय मूल के ईश सोढ़ी को भी 2 वर्ष के अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है। 
 
न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि पिछले 12 महीनों के दौरान हमने उनके खेल में परिपक्वता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ते हुए देखा है। उन्होंने परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाकर खेलना सीख लिया इसलिए हमें विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए वे पूरी तरह से फिट हैं। 
 
न्यूजीलैंड की टीम 29 जुलाई और 6 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 2 टेस्ट मुकाबले खेलेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम 19 अगस्त को डरबन में तथा 27 अगस्त को सेंचुरियन में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 
 
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है- 
 
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, जीत रावल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेंगनर, बीजे वेटलिंग। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कप्तान धोनी और युवा टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा