मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Javelin thrower Neeraj Chopra won gold
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जुलाई 2018 (20:22 IST)

भारत के नीरज चोपड़ा ने सोतेविले एथलेटिक्स मीट में जीता सोना

भारत के नीरज चोपड़ा ने सोतेविले एथलेटिक्स मीट में जीता सोना - Javelin thrower Neeraj Chopra won gold
नई दिल्ली। भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोतेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि भारतीय एथलीट चोपड़ा के प्रतिद्वंद्वियों में 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकोट भी शामिल थे। 
 
चोपड़ा ने 85.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर सोने का तमगा जीता। मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर 81.48 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि लिथुआनिया के एडिस मातुसेविसियस 79.31 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक विजेता रहे।
 
विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भी जीता था गोल्ड : पानीपत के 20 साल के चोपड़ा ने 2016 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2016 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
 
उन्होंने इस साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मैडल जीता और फिर दोहा डाइमंड लीग में चौथे स्थान पर रहने के दौरान 87.43 मीटर के प्रयास के साथ उन्होंने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। 
 
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने चोपड़ा की तारीफ में ट्वीट किया करते हुए लिखा 'बेहतरीन काम किया नीरज...ऐसे ही आगे बढ़ते रहो...नीरज और कोच उवे होन (भाला फेंक में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक) को बधाई। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सिफारिश पर नीरज को कोच के साथ फिनलैंड भेजने के लिए राजी होने पर साइ और भारत सरकार को धन्यवाद।’ 
ये भी पढ़ें
11 साल में मात्र 25 टेस्ट खेल ही पाए हैं रोहित शर्मा