गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jakarta, Mens Kabaddi, Asian Games
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (18:19 IST)

चैंपियन पुरुष कबड्डी टीम की सनसनीखेज पराजय

चैंपियन पुरुष कबड्डी टीम की सनसनीखेज पराजय - Jakarta, Mens Kabaddi, Asian Games
जकार्ता। 7 बार की चैंपियन और विश्व विजेता भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में कोरिया के हाथों सोमवार को सनसनीखेज पराजय का सामना करना पड़ा जबकि गत चैंपियन महिला टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
 
भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को एक ही दिन बांग्लादेश और श्रीलंका को आसानी से पराजित किया था लेकिन ग्रुप 'ए' के तीसरे मुकाबले में कोरिया ने भारत को मात्र 1 अंक के अंतर से 24 -23 से हरा दिया। लगातार 8वें स्वर्ण पदक की तलाश में उतरी भारतीय टीम को इस हार से  गहरा झटका लगा। हालांकि इससे भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदों को ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। भारत का चौथा मुकाबला मंगलवार को थाईलैंड से होगा।
 
महिला टीम ने थाईलैंड को ग्रुप 'ए' मुकाबले में 33-23 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अपने तीसरे खिताब की तलाश में उतरी भारतीय टीम ने 2 बार थाई टीम को ऑलआउट किया और 5 बोनस अंक जीते। इससे पहले भारत ने जापान को पहले मैच में 43-12 से हराया था। ग्रुप की अन्य टीमें इंडोनेशिया और श्रीलंका हैं और भारत मंगलवार को अगले मैच में पहले श्रीलंका और इसी दिन दूसरे मैच में इंडोनेशिया से खेलना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जकार्ता एशियाई खेलों में विनेश फोगाट ने रचा स्वर्णिम इतिहास, भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण