महिला कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 33-23 से हरा दर्ज की दूसरी जीत
जकार्ता। गत चैंपियन भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ ग्रुप 'ए' मुकाबले में 33-23 से जीत दर्ज की, जो उसकी 18वें एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतिस्पर्धा में लगातार दूसरी जीत है।
भारतीय टीम ने 2 बार थाई टीम को ऑलआउट किया और 5 बोनस अंक जीते। इससे पहले भारत ने जापान को पहले मैच में 43-12 से हराया था। ग्रुप की अन्य टीमें इंडोनेशिया और श्रीलंका हैं और भारत मंगलवार को अगले मैच में पहले श्रीलंका और इसी दिन दूसरे मैच में इंडोनेशिया से खेलेगा।
अन्य ग्रुप में ईरान ने दोनों मैच जीते हैं और उसका 1 मैच शेष है, जो चीनी ताइपे से होगा। ताइपे और कोरिया ने 1-1 मैच जीते हैं और दोनों के इतने ही मैच शेष हैं। ताइपे का अगला मैच ईरान से और कोरिया का बांग्लादेश से होगा। इससे पहले पुरुष कबड्डी टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 50-21 और इसी दिन ग्रुप 'ए' के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 44 -28 से पराजित किया था। (वार्ता)