मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Italy's World Cup winner former football captain Rossi dies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (17:31 IST)

इटली के विश्व कप विजेता पूर्व फुटबॉल कप्तान रॉसी का निधन

इटली के विश्व कप विजेता पूर्व फुटबॉल कप्तान रॉसी का निधन - Italy's World Cup winner former football captain Rossi dies
रोम। फुटबॉल विश्व कप 1982 में इटली को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पाओलो रॉसी का निधन हो गया। वह 64 साल के थे। खिलाड़ी के बाद वह अपने देश में कमेंटेटर के तौर पर भी सक्रिय थे। वह सरकारी प्रसारणकर्ता आरएआई (रेडियो टेलीविजन इटैलिया) से जुड़े थे, जिसने गुरुवार को बताया कि उनका निधन एक लाइलाज बीमारी के कारण हुआ। 
 
आरएआई और अन्य मीडिया संस्थानों ने उनकी पत्नी फेडरिका कैपेल्लेटी के इंस्टाग्राम पोस्ट का हवाला दिया। फेडरिका ने रॉसी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमेशा इटली के लिए’। 
 
उन्होंने सट्टेबाजी के मामाले में निलंबन से 1980 वापसी के बाद दमदार प्रदर्शन किया और 1982 में अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व करने के साथ उन्होंने स्पेन में हुए इस विश्व कप में छह गोल दागे। इसमें ब्राजील के खिलाफ 3-2 की जीत में उन्होंने हैट्रिक लगाई थी। 
 
उन्होंने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल मैच का पहला गोल किया था। इटली ने इस मैच को 3-1 से अपने नाम कर विश्व कप का खिताब उठाया था। वह 1982 में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।
ये भी पढ़ें
CRPF कांस्टेबल का अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह पर रेप का आरोप, विभाग करेगा मामले की पड़ताल