शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISSF Junior World Cup Shooting Bhakhar Anmol
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (12:43 IST)

भाखर-अनमोल ने एयर पिस्टल मिश्रित में स्वर्ण पदक जीता

भाखर-अनमोल ने एयर पिस्टल मिश्रित में स्वर्ण पदक जीता - ISSF Junior World Cup Shooting Bhakhar Anmol
सिडनी। मनु भाखर और अनमोल ने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड के साथ यहां सोने का तमगा जीता जो भारत का आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में सातवां स्वर्ण पदक है। गनेमत शेखों ने महिलाओं की जूनियर स्कीट में फाइनल में 36 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया। भाखर और अनमोल ने अपनी स्पर्धा में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।

उन्होंने क्वालीफिकेशन में सर्वाधिक स्कोर बनाया और इस बीच जूनियर क्वालीफिकेशन का नया विश्व रिकार्ड भी स्थापित किया। अनमोल और भाखर ने 770 अंक के साथ यह रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद फाइनल में भी उन्होंने पहली सीरीज से अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

वे अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी चीन के लियु जिनयावो और ली झुई से लगातार अंतर बढ़ाते रहे। उन्होंने आखिर में 478.9 अंक बनाए जो वर्तमान विश्व रिकॉर्ड से केवल 1.8 अंक कम है। चीन ने रजत और कांस्य पदक दोनों जीते। लियु जिनयाओ और ली झुई 473.3 अंक के साथ दूसरे जबकि वांग झेहाओ और झियो झियाझुआन 410.7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।

भारत की दूसरी टीम में 18 वर्षीय गौरव राणा और 19 वर्षीय महिमा तुर्ही अग्रवाल शामिल थे। ये दोनों पदक से चूक गए। उन्हें फाइनल में 38 शॉट के बाद बाहर होना पड़ा तब उन्होंने 370.2 अंक बनाए थे और वे चौथे स्थान पर थे। भारत अब सात स्वर्ण सहित 17 पदक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहा है। चीन आठ स्वर्ण सहित 21 पदक लेकर शीर्ष पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड वार्नर की जगह टेस्ट टीम से जुड़ेंगे मैट रेनशॉ