• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Inter Club Squash Competition, Abhay Prashal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (21:38 IST)

यशवंत क्लब और आयटीसी स्क्वॉश प्रतियोगिता के अगले दौर में

Inter Club Squash Competition
इंदौर। अभय प्रशाल स्पोर्ट्‍स क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्लब स्क्वॉश प्रतियोगिता के शुरुआती दौर के टीम मुकाबलों में यशवंत क्लब और इंदौर टेनिस क्लब (आईटीसी) ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
इंटर क्लब स्क्वॉश प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग एकल वर्ग में 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में यश जैन ने लक्ष्या अग्रवाल को 2-0 से, वैभव धर्मावत ने जतिन अग्रवाल को 2'0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 
मुकाबलों से पूर्व उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ अभय प्रशाल क्लब के ट्रस्टीगण विनय छजलानी, ओम सोनी, जयेश आचार्य और नीलेश वेद ने किया।
ये भी पढ़ें
एशेज में Steve Smith ने विराट कोहली को पछाड़कर जड़ डाला तीसरा दोहरा शतक