रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Performance Table Tennis Camp, Indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (01:22 IST)

अभय प्रशाल में हाई परफारमेन्स टेबल टेनिस शिविर प्रारंभ

अभय प्रशाल में हाई परफारमेन्स टेबल टेनिस शिविर प्रारंभ - Performance Table Tennis Camp, Indore
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा टेन्विक हाई परफारमेन्स टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ।
 
स्थानीय अभय प्रशाल में आगामी 6 मई तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में भारत की जूनियर नं. 2 खिलाडी स्वस्तिका घोष, करूण गजेन्द्र, रोशन जोशी, अंश गोयल, जगजीत सिंह एवं म.प्र. के खिलाड़ियों सहित देश के विभिन्न राज्यों के 35 जूनियर खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।
 
इस प्रशिक्षण शिविर को आय.टी.टी.एफ. के वरिष्ठ प्रशिक्षक अमेरिका के रिचर्ड मैकेफे द्वारा खिलाड़ियों को टेबल टेनिस की तकनीकी बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। 
 
शिविर में गुरूचरण सिंह मुंबई, प्रेमराज जाचक छत्तीसगढ़, अश्विन कुमार कर्नाटक, रूचि अरोरा राजस्थान सह-प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे।
 
प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ म.प्र. ओलिंपिक संगठन के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य व म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक की अध्यक्षता में हुआ। 
 
इस अवसर पर म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू आचार्य, नीलेश वेद, मोहन कुमार, डॉ, लीना फड़के, अभिषेक जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराडे ने माना।
ये भी पढ़ें
मैच में गुस्सा दिखाने पर रोहित शर्मा को मिली सजा, लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना