रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. mumbai indians captain rohit sharma match fees mi kkr match
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (12:43 IST)

मैच में गुस्सा दिखाने पर रोहित शर्मा को मिली सजा, लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना

मैच में गुस्सा दिखाने पर रोहित शर्मा को मिली सजा, लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना - mumbai indians captain rohit sharma match fees mi kkr match
कोलकाता। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आउट होने के बाद निराशा में विकेटों पर बल्ला मारने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।
 
रोहित को ईडन गार्डन्स पर रविवार की रात खेले गए मैच में जब पगबाधा आउट दिया गया तो उन्होंने निराशा में बल्ला नानस्ट्राइकर छोर पर विकेटों में पर मारा। इस तरह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन किया।
 
मुंबई इंडियन्स ने यह मैच 34 रन से गंवाया था। केकेआर ने इस जीत से लगातार 6 मैच हारने का क्रम तोड़ा था। रोहित ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के दोष 2.2 को स्वीकार किया है। आईपीएल की विज्ञप्ति के मुताबिक रोहित ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक दोष 2.2 को स्वीकार लिया है और उन्हें जुर्माना मंजूर है।
ये भी पढ़ें
दो साध्वियों का मिलन, उमा से मिलकर आंसू नहीं रोक पाईं प्रज्ञा ठाकुर