शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indonesia, Mesnam Marba, badminton championship
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2019 (21:33 IST)

मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हुआ भारत

मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हुआ भारत - Indonesia, Mesnam Marba, badminton championship
नई दिल्ली। मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद भारत को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 
 
चीन के सुजोऊ में खेली जा रही प्रतियोगिता की मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम इंडोनेशिया से 0-3 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विश्व जूनियर रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल 2 खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत में 14वें स्थान पर काबिज मेराबा पर 17वीं रैंकिंग वाले बॉबी सेतियबुदी भारी पड़े। सेतियबुदी ने 59 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-17, 15-21, 21-11 से अपने नाम किया। 
 
टूर्नामेंट में इस हार से पहले शानदार प्रदर्शन करने वाले मेराबा के अलावा हालांकि कोई और भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया को चुनौती नहीं पेश कर सका। लड़कियों के एकल में मालविका बंसोद विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज पुत्रि कुसुमा वर्दानी से 20-22, 7-21 से हार गई। 
 
तनीशा क्रास्टो और सतीश कुमार करुणाकरण की मिश्रित युगल जोड़ी को लियो रोली कार्नांडो और इंदा कहया सारि जमील की जोड़ी ने हराया। भारतीय खिलाड़ी अब व्यक्तिगत स्पर्धा पर ध्यान देंगे जो बुधवार से शुरू होगी। 
 
मेराबा के सामने लड़कों के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक भारत के पास बरकरार रखने की चुनौती होगी जिसे पिछले साल लक्ष्य सेन ने जीता था। लक्ष्य ने इस पदक से भारत के 54 साल के सूखे को खत्म किया था।
ये भी पढ़ें
सीओए पर भड़के जम्मू कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर, कहा- लोढ़ा समिति की सिफारिशें जल्द लागू करें