• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जुलाई 2019 (23:39 IST)

पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में, चीन की चेन यू फेई को दी शिकस्त

PV Sindhu। पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में, चीन की चेन यू फेई को दी शिकस्त - PV Sindhu
जकार्ता। 5वीं सीड भारत की पीवी सिंधू ने इस साल किसी टूर्नामेंट के फाइनल में न पहुंच पाने का गतिरोध तोड़ते हुए दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई को शनिवार को 21-19, 21-10 से हराकर इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
 
सिंधू का इस साल का यह पहला फाइनल है। उन्होंने पिछले साल के आखिर में वर्ल्ड टूर फाइनल में खिताब जीता था। उसके लगभग 8 महीने बाद जाकर उनका यह पहला फाइनल है। विश्व रैंकिंग में 5वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने तीसरी रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी से यह मुकाबला 46 मिनट में जीता।
 
सिंधू का फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला होगा। सिंधू ने इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था।
 
भारतीय खिलाड़ी का यामागुची के खिलाफ 10-4 का बेहतरीन रिकॉर्ड है। सिंधू ने यामागुची से अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार जीते हैं। उन्होंने आखिरी बार यामागुची को वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हराया था।
 
चीनी खिलाड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में सिंधू को पहले गेम में कुछ संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने यू फेई को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में यू फेई ने 3 अंक लेकर अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 8-4 की बढ़त बना ली।
 
सिंधू ने लगातार 5 अंक लिए और 9-8 से आगे हो गईं। इसके बाद यू फेई ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी और एक समय वह 18-14 पर पहुंच गईं। सिंधू ने लगातार फिर 5 अंक लिए और 19-18 की बढ़त बनाई। यू फेई ने 19-19 से स्कोर बराबर किया। लेकिन सिंधू ने लगातार 2 अंक लेकर 21-19 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हिमा दास का स्वर्णिम अभियान जारी, एक महीने में जीता 5वां गोल्ड मेडल