गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian yong football teams
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अगस्त 2018 (22:52 IST)

दिग्गज इराक और अर्जेंटीना को हराकर भारतीय की युवा फुटबॉल टीमों ने रचा इतिहास

दिग्गज इराक और अर्जेंटीना को हराकर भारतीय की युवा फुटबॉल टीमों ने रचा इतिहास - indian yong football teams
नई दिल्ली। भारत की अंडर-16 और अंडर-20 फुटबॉल टीमों ने क्रमश: इराक और अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीमों को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय अंडर-16 टीम ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही वाफ अंडर-16 चैंपियनशिप में मौजूदा अंडर-16 एशियन चैंपियन इराक को 1-0 से हराकर तहलका मचा दिया। किसी भारतीय फुटबॉल टीम की इराक के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट और किसी भी आयु वर्ग में यह पहली जीत है।
 
 
उधर स्पेन में अंडर-20 कोटिफ कप टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-20 टीम ने फुटबॉल के पॉवर हाउस कहे जाने वाले अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित कर भारतीय फुटबॉल के इतिहास में दूसरा स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।
 
अंडर-16 टीम के कोच बिबियानो फर्नांडीस ने इस जीत पर कहा कि मैं यह जीत सभी भारतीय कोचों को समर्पित करता हूं जिन्होंने एआईएफएफ अकादमी और राष्ट्रीय टीम में आने से पहले इन युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा और हम अपने सभी समर्थकों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं। भारत और इराक की अंडर-16 टीमों का पिछली बार आमना-सामना नेपाल में एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर में हुआ था और वह मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था।
फर्नांडीस ने कहा कि हमें पता था कि हम गोल करने के करीब हैं। मैं चाहता था कि खिलाड़ी अंत तक हार नहीं मानें और अपनी रणनीति पर अमल करें। उन्होंने वही किया और भारत को सफलता हाथ लगी। भारत के लिए मैच विजयी गोल इंजुरी टाइम में भुवनेश ने हैडर से किया और भारत को यादगार जीत दिला दी। भारतीय फुटबॉल टीम की किसी भी आयु वर्ग में किसी भी प्रारूप में इराक पर यह पहली जीत है। 

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इराक पर दबाव रखा लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिल पाई। गिवसन, विक्रम, हरप्रीत और गुरकीरत की कोशिशें परवान नहीं चढ़ पा रही थीं। इस गतिरोध को इंजुरी समय में भुवनेश ने तोड़ा और हैडर से गोल दाग दिया।
 
इस जीत से बेहद आत्मविश्वास में नजर आ रहे अंडर-16 कोच ने कहा कि हमारे दिमाग में अब एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप है और हम उसी दिशा में सधे अंदाज में बढ़ रहे हैं। हम प्रार्थना करेंगे कि ये खिलाड़ी चोटों से बचे रहें। उधर स्पेन में भारतीय अंडर-20 फुटबॉल टीम ने अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे अनवर अली जिन्होंने मैच के 68वें मिनट में फ्री किक को गोल में बदलकर मैच में भारत को विजेता बना दिया।
 
दीपक टांगरी ने चौथे ही मिनट में भारत का पहला गोल दाग दिया। उन्होंने शानदार हैडर से अर्जेंटीना के गोलकीपर को परास्त कर दिया। आधे समय तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हॉफ में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा और 68वें मिनट में स्कोर 2-0 कर लिया।
 
अनवर अली ने फ्री किक को गोल में बदलकर भारत को 2 गोल से आगे कर दिया। अर्जेंटीना ने 4 मिनट बाद गोल कर हार का अंतर काम किया। भारत ने यह मैच 2-1 से जीत लिया।

टीम के कोच फ्लॉयड पिंटो ने इस जीत को भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा दिन बताया। 6 बार अंडर 20 विश्व कप जीत चुकी अर्जेंटीना को हराने वाली इस भारतीय टीम में वे 8 खिलाड़ी शामिल हैं, जो फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम का हिस्सा थे जबकि शेष खिलाड़ी एआईएफएफ की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज से हैं।
 
दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। दोनों टीमें इससे पहले 1984 में कोलकाता में तीसरे नेहरू कप में भिड़ी थीं जिसमें भारत 0-1 से हार गया था। फ्लॉयड पिंटो की भारतीय टीम इससे पहले मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी। पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला था।

भारत को इस मुकाबले में 36 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने अंतिम मिनटों में गोल करने के बाद बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेन्स ने अपना किला बचाए रखा। (वार्ता)