गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women hockey team fails to score despite 9 penalty corners
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (19:17 IST)

9 पेनल्टी कॉर्नर मिले पर 1 भी गोल नहीं, रांची के दर्शकों ने धुना सिर

महिला टीम नहीं कर पायी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई, जापान से 0-1 से हारी

INDvsJPN
INDvsJPN भारतीय महिला हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद शुक्रवार को कांस्य पदक मुकाबले में जापान से 0-1 से हार के बाद समाप्त हो गई।आज यहां बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत टीम को कांस्य पदक मुकाबले में जापान से हार का सामना करना पड़ा। जापान की ओर से छठे मिनट में काना उराता ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

गोल खाने के बाद भारतीय टीम ने तेज आक्रमण करने की प्रयास किया और दो अच्छे मौके बनाए लेकिन दीपिका या लालरेमसियामी में से कोई भी लक्ष्य को भेदने में कामयाब नहीं हो पाई। भारत को मैच के दौरान नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जापान की रक्षापंक्ति उसके हर प्रयास को विफल कर दिया। जापान ने शानदार बचाव करते हुए मैच के अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए मुकाबला जीत लिया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
शोएब मालिक ने सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच की तीसरी शादी