• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani Cricketer Shoaib Malik married Sana Javed amid rumours separation with Sania Mirza
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (13:02 IST)

शोएब मालिक ने सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच की तीसरी शादी

इससे पहले बुधवार को, सानिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक गुप्त पोस्ट (cryptic post) शेयर किया था जिसने पाकिस्तान क्रिकेटर के साथ तलाक की अटकलों को फिर से हवा दे दी थी

Shoaib Malik marries Sana
Pakistani Cricketer Shoaib Malik married Sana Javed : भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली। शोएब और सना दोनों ने शनिवार, 20 अगस्त को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। 

अफवाह है कि यह शोएब की तीसरी शादी है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सानिया से शादी करने से पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी (Ayesha Siddiqui) को तलाक दे दिया था
 
 मलिक ने शनिवार को X, जिसे पहले ट्विटर (Twitter) के नाम से जाना जाता था, पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपडेट दिया। पोस्ट में उनके विवाह समारोह की तस्वीरें शामिल हैं और कैप्शन दिया गया है: "और हमने आपको जोड़ियों में बनाया।" (And we created you in pairs)

इससे पहले बुधवार को, सानिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक गुप्त पोस्ट (cryptic post) शेयर किया था जिसने पाकिस्तान क्रिकेटर के साथ तलाक की अटकलों को फिर से हवा दे दी थी।
 
 
उनकी पोस्ट में लिखा था: शादी कठिन है। तलाक कठिन है.अपना 'कठिन' चुनें मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना 'कठिन' चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना 'कठिन' चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना 'कठिन' चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें।"
 
 
कौन है सना जावेद?
सना जावेद (28) पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं। सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है। सना ने इससे पहले साल 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही खबरें आने लगी थी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, पहले कोच अब अध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा