गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaka Ashraf resigns as chairman of PCB's cricket management committee
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (13:45 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, पहले कोच अब अध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा

पिछले 14 महीने में PCB के तीसरे अध्यक्ष का इस्तीफा, रमीज-सेठी के बाद जका अशरफ ने भी छोड़ा पद

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, पहले कोच अब अध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा - Zaka Ashraf resigns as chairman of PCB's cricket management committee
Zaka Ashraf resigns as chairman of PCB : Pakistan Cricket Board's (PCB) की क्रिकेट प्रबंध समिति के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने अपना कार्यकाल विस्तार खत्म होने से दो सप्ताह पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया।
 
जका जुलाई से सीएमसी के अध्यक्ष थे और सरकार ने नवंबर में उनका कार्यकाल चार फरवरी तक बढा दिया था। जका ने Lahore में CMC की बैठक के बाद इस्तीफा दिया । उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी टीम Asia Cup और ODI World Cup में नाकाम रही और न्यूजीलैंड में चल रही टी20 श्रृंखला (PAK vs NZ T20 Series) में लगातार चौथी हार झेली।
तीन दिन पहले ही खेल मंत्रालय ने जका को सीएमसी की बैठकें आयोजित करने से रोक दिया था जबकि उन्हें बोर्ड आफ गर्वनर्स की नियुक्ति करनी थी जो पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव के लिये पहला कदम है। 
 
 
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि न तो अशरफ के नेतृत्व वाली सीएमसी, न ही नजम सेठी के नेतृत्व वाली सीएमसी, गवर्नर्स बोर्ड के गठन और स्थायी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का काम पूरा कर सकी।
ये भी पढ़ें
अभिमन्यु ईश्वरन का फ्लॉप शो जारी, इंग्लैंड लायंस बड़ी जीत की ओर