• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women hockey team defeated to Argentina by two nil
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (19:32 IST)

भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों मिली 0-2 से हार

भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों मिली 0-2 से हार - Indian women hockey team defeated to Argentina by two nil
ब्यूनस आयर्स: मैच के दूसरे मिनट में किये गोल का फायदा उठाते हुए विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को केनार्ड में खेले गए मुकाबले में शुक्रवार को 2-0 से हरा दिया।भारतीय महिला टीम का अर्जेंटीना जूनियर महिला टीम और उसकी बी टीमों के साथ मैचों के बाद सीनियर टीम के खिलाफ यह दूसरा मैच था। भारत ने इससे पहले सीनियर टीम से मैच 2-3 से गंवाया था।
 
मैच के दूसरे ही मिनट में सर्कल में भारतीय डिफेंडर की गलती से अर्जेंटीना को पेनल्टी कार्नर मिल गया जिस पर सिल्विना डेलिया ने गोल दाग दिया। इस गोल के बाद भारतीय टीम ने काफी कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी अर्जेंटीना की मजबूत डिफेंस में सेंध नहीं लगा पायी।
 
दोनों टीमें इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पायीं। अर्जेंटीना को 54वें मिनट में भारतीय डिफेंस की गलती से फिर पेनल्टी कार्नर मिला और इस बार अगस्तिना अलबर्टारियो ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया।भारतीय टीम का अर्जेंटीना से अगला मुकाबला शनिवार को होगा।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटरों ने की पाक टीम की तारीफ, शोएब ने कहा फैंटा लगा दिया (वीडियो)