डोंगहे:एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पायी गयी है जिसके कारण मेजबान और गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ बुधवार को होने वाला उसका मैच रद्द कर दिया गया। एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) का इस मामले अभी बयान आना बाकी है लेकिन हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने पुष्टि की कि एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आया है।
एएचएफ के बयान से टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी पर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। सूत्र ने कहा, हां, एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आई है और इसलिए कोरिया के खिलाफ आज का मैच रद्द कर दिया गया है। इस मामले में एएचएफ आगे बयान जारी करेगा। महामारी ने मंगलवार को ही टूर्नामेंट को प्रभावित कर दिया था जब भारत का मलेशिया के खिलाफ दूसरा मैच कोविड से जुड़े मुद्दों के कारण रद्द कर दिया गया था।
कोरोना के कारण भारत का दूसरा मैच हुआ रद्दमलेशिया को प्रतियोगिता के कम से कम पहले दो दिन बाहर रहना पड़ा, क्योंकि उसकी एक खिलाड़ी नूरुल फ़ैज़ाह शफ़ीक़ाह ख़लीम का दक्षिण कोरिया पहुंचने पर किया गया कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था। सूत्रों के अनुसार मलेशिया की तरह भारतीय दल को भी एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद पृथकवास पर रहना पड़ सकता है।
पिछली बार के उप विजेता भारत ने इससे पहले थाईलैंड को 13-0 से करारी शिकस्त दी थी जिसमें ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल किये थे।तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारतीय टीम का यह पहला मैच था। कप्तान रानी को टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में गोलकीपर सविता ने टीम की अगुवाई की।
भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की महिला रैंकिंग में नौवें स्थान पर है और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है।महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहले 2020 में किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा था।
भारत अभी तक इस टूर्नामेंट का सिर्फ 1 मैच खेल पाया है। यह देखना होगा कि चीन और जापान के मैच से पहले अन्य महिला खिलाड़ियों का टेस्ट नेगेटिव आता है या नहीं।
मीडिया के हवाले से भी अभी तक इस महिला हॉकी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। आयोजकों के लिए भी यह एक बड़ी समस्या है। दो मैच कोरोना के कारण रद्द होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में कौन जाएगा इसका निर्णय कैसे होगा।खासकर तब जब कोरोना अन्य मैचों को भी रद्द करने का कारण बनता है।
टीम :
गोलकीपर : सविता (कप्तान), रजनी ई
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, उदिता, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर
मिडफील्डर : निशा, सुशीला चानू, पुखराम्बम, नमिता टोप्पो, मोनिका, नेहा, ज्योति , लिलिमा मिंज
फॉरवर्ड : नवनीत कौर, वंदना कटारिया, राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर, सोनिका।