• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian team, hockey tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (20:06 IST)

Indian team ने विश्व और यूरोपियन चैंपियन बेल्जियम को हॉकी टूर्नामेंट में हराया

Indian team ने विश्व और यूरोपियन चैंपियन बेल्जियम को हॉकी टूर्नामेंट में हराया - Indian team, hockey tournament
एंटवर्प। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को विश्व और यूरोपियन चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराकर इस दौरे पर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। 
 
भारत की जीत में अमित रोहिदास ने 10वें और सिमरनजीत सिंह ने 52वें मिनट में गोल किए। भारत की बेल्जियम दौरे में यह लगातार चौथी जीत है। बेल्जियम का एकमात्र गोल कप्तान फेलिक्स डेनायर ने 33वें मिनट में किया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इस मैच में कुछ अच्छे बचाव किए और मेजबान टीम को गोल करने से रोके रखा। 
 
भारत ने इससे पहले स्पेन को 2 मैचों में 6-1 और 5-1 से हराया था। भारतीय टीम इस दौरे के अपने 5वें और अंतिम मैच में बेल्जियम से गुरुवार को भिड़ेगी। 
 
इस मुकाबले से भारतीय स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने अपने 150 मैच पूरे कर लिए जिसके लिए हॉकी इंडिया ने उन्हें बधाई दी है। मनदीप ने सीनियर राष्ट्रीय टीम के साथ अपना करियर 2013 में शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
बुमराह के बाद Team India को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हो सकता है लंबे समय तक बाहर