गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. युवराज ने किया ऋषभ पंत का बचाव, बोले सही मार्गदर्शन की जरूरत
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (17:21 IST)

युवराज ने किया ऋषभ पंत का बचाव, बोले सही मार्गदर्शन की जरूरत

Yuvraj Singh | युवराज ने किया ऋषभ पंत का बचाव, बोले सही मार्गदर्शन की जरूरत
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बचाव करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी की इतनी आलोचना नहीं होनी चाहिए और फार्म में लौटने के लिए उन्हें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जरूरत है।

भारतीय टीम प्रबंधन पंत को लंबे समय से मौके दे रहा है लेकिन वे खराब शाट खेलकर इन मौकों को भुनाने में विफल रह रहे हैं। युवराज ने इंडिया ऑन ट्रैक संस्थान के ‘द स्पोर्ट्स मूवमेंट’ सम्मेलन में कहा, मुझे वाकई में यह नहीं पता कि उनके (पंत) साथ क्या हो रहा है। उनकी जरूरत से ज्यादा आलोचना हो रही है। किसी को उनसे बात करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, जो लोग उन पर नजर रख कर रहे हैं, जैसे कोच और कप्तान, उन्हें उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने कहा कि 21 साल के इस विकेटकीपर के खेल में सुधार लाने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, आप उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाते हैं यह उसके चरित्र पर आधारित है। आपको उसके चरित्र को समझना होगा और उसी हिसाब से काम करना होगा। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में गैरजिम्मेदराना तरीके से शाट खेलकर आउट होने पर पंत की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वे गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
कुश्ती को देश का राष्ट्रीय खेल बनाने की मांग को लेकर आगे आए अध्यक्ष बृजभूषण शरण