नेशनल बॉडी बिल्डिंग में श्वेता राठौर को गोल्ड मेडल
इंदौर-मुम्बई। 'इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के सहयोग से 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- 2017' का आयोजन इंदौर बॉस्केटबॉल स्टेडियम, इंदौर ( मध्यप्रदेश) में किया गया था, जिसका फाइनल 19 फरवरी को हुआ। इसमें मुंबई की रहने वाली श्वेता राठौर ने मिस इंडिया का खिताब और गोल्ड मैडल जीता। श्वेता को 'सीनियर नेशनल चैंपियनशिप' के स्पोर्ट्स फिजिक कैटगरी में पुरस्कृत किया गया।
यह श्वेता राठौर का लगातार तीसरा वर्ष है जिसमें उन्होंने मिस इंडिया का खिताब और गोल्ड मैडल जीता। इस तरह उन्होंने 'जीत की हैट्रिक' लगाई है। वैसे वे 'एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप-2015' में स्पोर्ट्स फिज़िक कैटगरी में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है और नई महिला खिलाड़ियों के लिए मिसाल बन गई हैं।
गोल्ड मैडल और 'मिस इंडिया खिताब की हैट्रिक' दर्ज करने के बाद श्वेता राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि मैंने लागातार तीसरी मिस इंडिया का खिताब हासिल किया और तीसरी बार भी मिस इंडिया बनी। इसके लिए मैं सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल किया। मैं हमेशा एक अलग मुकाम हासिल करने की कोशिश करती हूं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, जिनकी वजह से यह सफर तय किया।