• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian football team starts practice in Doha for FIFA WC 2022 qualifiers
Written By
Last Updated : रविवार, 23 मई 2021 (19:15 IST)

निगेटिव कोरोना रिपोर्ट के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने दोहा में शुरू की प्रैक्टिस (वीडियो)

निगेटिव कोरोना रिपोर्ट के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने दोहा में शुरू की प्रैक्टिस (वीडियो) - Indian football team starts practice in Doha for FIFA WC 2022 qualifiers
दोहा: फीफा विश्व कप कतर 2022 और एशियाई कप चीन 2023 के तीन बचे हुए क्वालीफायर मुकाबलों के लिए दोहा पहुंची 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम ने कोरोना नेगेटिव आने के बाद प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।
 
सुरक्षित रूप से बुधवार को दोहा पहुंची टीम आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अनिवार्य क्वारंटीन में थी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को ट्वीट में मुख्य कोच इगोर स्टिमैक की कोचिंग में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “ आगे की चुनौतियों के लिए कमर कसते हुए भारतीय टीम ने कल रात दोहा में अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। ”

उल्लेखनीय है कि टीम अपने पहले मैच से पहले यहां बायो-बबल के अंदर प्रशिक्षण शिविर में रहेगी। वर्तमान में ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम को तीन जून को एशियाई चैंपियंस कतर, सात जून को बंगलादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। तीनों मैचों दोहा के जसीम बिन हमद स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोरोना महामारी के मद्देनजर दोहा में मैच खेले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण शिविर मूल रूप से दो मई से कोलकाता में आयोजित होने थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इन्हें मजबूरन रद्द करना पड़ा था।

गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल टीम की कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्वकप 2022 में क्वालिफाय करने की संभावना बहुत कम बची है क्योंकि अब तक वह कोई मैच नहीं जीत सकी है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी कमतर टीमों से भी वह बमुश्किल ड्रॉ करा पायी है।
 
हालांकि एशियाई कप चीन 2023 के लिए अभी भी उम्मीदें जिंदा है। अगर बचे तीन मैचों में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो इस कप में क्वालिफाय कर सांतवना बटोर सकती है।(वार्ता)