गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Commonwealth Games Players, Khelgaon, Indian Flag
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (22:28 IST)

भारतीय खिलाड़ियों ने 'खेलगांव' में फहराया तिरंगा

Indian Commonwealth Games Players
गोल्ड कोस्ट। भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत से पहले सीरिंज विवाद को दरकिनार करते हुए सोमवार को यहां खेलगांव में ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खिलाड़ी काफी खुश थे और पूरे मुक्केबाजी दल ने आज शाम हुए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


भारतीय मुक्केबाज सिरिंज विवाद के केंद्र में हैं। पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को थिरकते हुए देखा गया, जबकि भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने तस्वीरें खिंचवाईं। टीम के साथ पहुंचे एक मुक्केबाजी कोच ने कहा, हमारा ध्यान सिर्फ ट्रेनिंग पर है, किसी अन्य चीज पर नहीं। हमें किसी और चीज के बारे में नहीं पता।

खेलों की शुरुआत से पहले भारत को शर्मसार होना पड़ा, जब कुछ भारतीय खिलाड़ियों के कमरों के बाहर सीरिंज मिलीं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये मुक्केबाज हैं। राष्ट्रमंडल खेल महासंघ इस मामले की जांच कर रहा है, लेकिन फिलहाल उसने भारत का नाम नहीं लिया है।

आज के समारोह के भारतीय मिशन प्रमुख विक्रम सिसोदिया इस मामले पर कुछ नहीं बोले। तिरंगे को फहराते समय खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। खेलों की शुरुआत पांच अप्रैल से होगी जबकि चार अप्रैल को उद्घाटन समारोह होगा। (भाषा)