शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Boxer MC Mary Kom, Rajya Sabha
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (18:00 IST)

मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने राज्‍यसभा में पूछा यह सवाल...

मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने राज्‍यसभा में पूछा यह सवाल... - Indian Boxer MC Mary Kom, Rajya Sabha
नई दिल्ली। मनोनीत सांसद और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने मंगलवार को राज्यसभा में खिलाड़ियों को समय पर अच्छी खुराक नहीं मिलने का सवाल उठाया।
          
मैरीकॉम ने सदन में प्रश्नकाल के समय रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल को शुभकामनाएं दीं और सरकार से पूछा कि वे खेलों का बजट बढ़ाने के लिए क्या कदम उठा रही है? अपने सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या प्रशिक्षण और सही समय पर खुराक नहीं मिलने की है। 
            
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के समय खिलाड़ियों को अच्छी खुराक नहीं दी जाती, लेकिन जब उन्हें ओलंपिक जैसे खेलों में हिस्सा लेने के लिए जाना होता है, उस समय उन्हें अच्छी खुराक दी जाती है। उनके इतना कहते ही सदन में सभी सदस्य मौन हो गए और उन्होंने मैरीकाम के सवाल का मेजें थपथपाकर समर्थन किया।
           
केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने इस पर कहा कि सदस्य को यदि किसी विशेष मामले की जानकारी है तो वह इसे सरकार के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं दी हैं और एक खिलाड़ी पर 30 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं।
           
विजय गोयल ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने तथा खेलों का बजट बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का दायरा बढ़ाते हुए इसके माध्यम से निधि जुटाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के साथ बातचीत की जा रही है।
                              
इससे पहले जानेमाने हॉकी खिलाड़ी रहे और बीजू जनता दल के सांसद दिलीप टिर्की ने पूछा कि सरकार क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है। उन्होंने भी खेलों का बजट बढ़ाए जाने की मांग की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भव्यता और तड़क-भड़क से दूर होगा 'रियो' का उद्घाटन समारोह